Reported By: Anjay Yadav
,कोंडागांव। Loksabha Chunav 2024: आम लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को कोण्डागांव जिला में मतदान होना है। कोण्डागांव जिला में पहले चरण के मतदान से पहले निर्वाचन कार्य को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसी कड़ी में 17 अप्रैल को पहला मतदान दल कोण्डागांव के हेलीपैड से सेना के हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया।
Loksabha Chunav 2024: दो दिन पहले, प्रथम दल रवानगी के दौरान कोण्डागांव जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार स्वयं मौजूद रहे। पहले दल के रवानगी के दौरान मतदान दल ने हेलीकॉप्टर से चुनाव के लिए रवाना होने पर उत्साह व खुशी प्रकट किया। तो वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने IBC 24 के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का अपील किया है।