Reported By: Anjay Yadav
, Modified Date: March 20, 2024 / 12:34 PM IST, Published Date : March 20, 2024/12:34 pm ISTकोण्डागांव।Kondagaon News: जिला मुख्यालय कोण्डागांव में 19 मार्च की शाम से लगातार बारिश हो रही है। बीती रात कोण्डागांव मुख्यालय में आंधी तूफान वाली बेमौसम बारिश हुई है। इस कारण बिजली विभाग के कंट्रोल रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गया। कंट्रोल रूम में कंट्रोल पैनल बॉक्स में आग लग गई।
Kondagaon News: बिजली विभाग के कर्मचारियों के मुस्तादी के चलते आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कोण्डागांव के पुलिस लाइन, जिला अस्पताल, बंधापारा, बड़ेकनेरा रोड, जामपदर, बाजार पारा और आधे शहर समेत बम्हनी, बोलबोला गांव में भी बिजली गुल हो गया हैं। फिलहाल बिजली विभाग के कर्मचारी मरम्मत कार्य कर रहे हैं। इधर विभाग आग पर काबू पा चुकी है और विद्युत आपूर्ति बहाल करने में लगी हुई है। साथ ही नगर के बॉयज स्कूल का छत भी आंधी तूफान के कारण उड़ गया हैं।