Reported By: Anjay Yadav
,कोण्डागांव। Kondagaon News: कोण्डागांव जिला अंतर्गत मर्दापाल कोण्डागांव मार्ग में कारसिंग गांव के पास 16 दिसंबर को एक बाइक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे के बाद एकलव्य विद्यालय गोलावंड के दो विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिसके बाद दोनों को तत्काल कोण्डागांव के जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां उपचार के दौरान एक घायल विद्यार्थी की मौत हो गई। तो दूसरा गंभीर विद्यार्थी को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पेड़ से टकराई थी गाड़ी
दरअसल, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गोलावंड में अध्यनरत कक्षा 12वीं के विद्यार्थी रमेंद्र मरकाम और तुलेश्वर नेताम के पिता के साथ नेवता गांव में दियारी त्यौहार मनाने गए थे। 16 दिसंबर की सुबह तुलेश्वर और रमेंद्र एकलव्य विद्यालय गोलावंड की ओर स्वयं की बाइक से निकले थे कि तभी कारसिंग गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना के तत्काल बाद सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक भूषण कुलदीप और एकलव्य की शिक्षिका ज्योति यादव, तरुण चौहान ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से कोण्डागांव के जिला अस्पताल पहुंचाया।
Kondagaon News: यहां उपचार के दौरान रमेंद्र मरकाम की मौत हो गई। तुलेश्वर की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जिसके बाद घटना की जानकारी लगते ही आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी, तहसीलदार कोण्डागांव व एकलव्य विद्यालय के स्टाफ मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों के उपचार में सहयोग करते नजर आए।