कोंडागांव: प्रदेश में एक बार फिर से ठगों ने भोलेभाले लोगों को अपने झांसे में लेने की कोशिश शुरू कर दी है। (Chhattisgarh Fraud Cases) वही शॉर्टकट से बड़ा फायदा कमाने की लालच में आम लोग भी इनके झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धो रहे हैं। पुलिस अब ऐसे तत्वों के धरपकड़ करने में जुट गई हैं।
दरअसल प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में ठगी की बड़ी वारदातें सामने आई है। इनमे पहला बलरामपुर-रामानुजगंज का है। यहां आरोपियों ने एक शख्स को सोलर प्लांट लगाने और इससे बम्पर कमाई होने का सब्जबाग दिखाकर उससे 11 लाख 20 हजार रुपये की ठगी की थी। राजपुर पुलिस ने शिकायत के बाद मामले में लिप्त एक शख्स को हिरासत में ले लिया है। आरोपी पिछले दो सालों से फरार चल रहा था।
इसी तरह का एक मामला बस्तर संभाग के कोंडागांव में सामने आया हैं। यहां भी ठग ने कोतवाली ठना इलाके के एक शख्स से शेयर मार्केट में बड़ा लाभ मिलने का दावा कर उससे 18 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया हैं। (Chhattisgarh Fraud Cases) हालांकि शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाई और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से मामले में लिप्त 4 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 लाख रुपये का सामान भी जब्त किया है।