Kondagaon Naxalites News: नक्सलियों ने जमीन के भीतर दबा रखे थे 14 बंदूके.. बड़े पैमाने पर सामान भी बरामद, कोंडागांव पुलिस को मिली कामयाबी

यह सफलता पुलिस और सुरक्षा बलों की सतर्कता और दृढ़ संकल्प का उदाहरण है, जो क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

  • Reported By: Anjay Yadav

    ,
  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 06:19 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 06:19 PM IST

This browser does not support the video element.

 

Kondagaon police recovered guns and goods of Naxalites : कोण्डागांव। नक्सल उन्मूलन के तहत चलाए जा रहे अभियानों में कोण्डागांव पुलिस ने एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। जिले के पुंगारपाल थाना क्षेत्र में डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने नक्सलियों द्वारा छिपाए गए एक डंप से बड़ी संख्या में हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्रियां जब्त की हैं।

Read More: Maharashtra minister Dhananjay Munde: महाराष्ट्र के मंत्री के सहयोगी को 14 दिन की जेल, दो करोड़ की जबरन वसूली का मामला

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कुदूर, दीपाकोड़ेनार, तुमड़ीवाल और आसपास के घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों की हलचल देखी गई है। इस सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने संबंधित क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया। तुमड़ीवाल के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के एक डंप का पता चला। यहां से सुरक्षा बलों ने 14 भरमार बंदूकें, 14 टिफिन बॉक्स, 2 प्रेशर कुकर, नक्सली दस्तावेज, एक बंडल रस्सी और अन्य दैनिक उपयोगी सामान जब्त किया।

Kondagaon police recovered guns and goods of Naxalites : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सफलता से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। बरामद सामग्री से यह स्पष्ट होता है कि नक्सली इन इलाकों में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की कोशिश में थे। इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस और सुरक्षा बलों की कड़ी मेहनत और साहस की सराहना की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी रहेंगे और कोण्डागांव क्षेत्र को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में यह एक अहम कदम है।

Read Also: Nitish Reddy visits Tirupati Temple: तिरुपति बालाजी की शरण में पहुंचे नीतीश कुमार रेड्डी, घुटनों के बल चढ़े सीढ़ियां, देखें वीडियो 

यह सफलता पुलिस और सुरक्षा बलों की सतर्कता और दृढ़ संकल्प का उदाहरण है, जो क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp