Reported By: Anjay Yadav
,कोंडागांव : Kondagaon Mela 2024: मान्यता है कि 500 से भी अधिक वर्षों से कोंडागांव में मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ सोमवार की रात्रि निशान जात्रा के साथ होता है। वहीं, मंगलवार को पूजा अनुष्ठान के बाद देवी-देवताओं की मेले में परिक्रमा होता है। इस मेला परिक्रमा में कोंडागांव के 22 पाली के देवी-देवता शामिल होते हैं। इस वर्ष 19 मार्च से कोंडागांव में पारंपरिक मेले का आयोजन होगा।
Kondagaon Mela 2024: मेला आयोजन में परंपरिकता को संरक्षित व मेला को भव्य रूप देने के उद्देश्य से कई निर्णय लिए गए। मेला समिति के अनुसार, मुख्य रूप से मेला समिति ने निर्णय लिया है कि देव परिक्रमा में शामिल होने के लिए पारंपरिक पोशाक जैसे धोती- कुर्ता पहनना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही देव परिक्रमा में शामिल हो सकते हैं। वहीं, मेला में शामिल होने वाले देवी सेवक, गायता, पुजारी को पुजारी वेशभूषा में ही पहुंचना होगा, ताकि उनका आदर सत्कार हो सके।
Read More : शनि उदय से चमकेगी इन पांच राशि के जातकों की किस्मत, न्याय के देवता भरेंगे भंडार