District Panchayat President Viplav Sahu joins Congress

विस चुनाव से पहले निर्दलीय को लगा बड़ा झटका, जिपं सभापति ने थामा कांग्रेस का दामन

District Panchayat President Viplav Sahu joins Congress निर्दलीय जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने थामा कांग्रेस का दामन

Edited By :  
Modified Date: July 12, 2023 / 04:19 PM IST
,
Published Date: July 12, 2023 4:17 pm IST

District Panchayat President Viplav Sahu joins Congress खैरागढ़| मुख्यमंत्री निवास रायपुर में जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष, गिरीश देवांगन की उपस्थिति में कांग्रेस प्रवेश किया। विप्लव के कांग्रेस प्रवेश को लेकर कांग्रेस नेता और एल्डरमैन मनराखन देवांगन का लगातार प्रयास रहा अंततः कांग्रेस प्रवेश किया। इस दौरान विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू मौजूद थे। सभी ने विप्लव साहू का स्वागत किया और बधाई दी।

Read more: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया राजस्व निरीक्षक, इस काम के एवज में की थी पैसों की डिमांड

विप्लव ने कांग्रेस प्रवेश को लेकर राज्य सरकार द्वारा शिक्षा और किसानहित में कार्यों से प्रभावित होकर विचारधारा और कार्यप्रणाली की समानता बड़ी वजह बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुढ़ीपार में तहसील कार्यालय और महाविद्यालय का अनुरोध किया। जनहित की उक्त मांग को मुख्यमंत्री ने उचित समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 6 (मुढ़ीपार) से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को हराकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी।

Read more: प्रदेश के इस जिले में 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना, नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ते देख खोले गए डैम के गेट 

जिला पंचायत चुनाव में खैरागढ़ ब्लॉक में तीन विजेताओं में सर्वाधिक अंतर 3600 वोट के अंतर से विजेता बने.विप्लव जिला पंचायत राजनांदगांव में सहकारिता और उद्योग समिति के सभापति हैं जिन्होंने अपने मद से 10 एकड़ में वृक्षारोपण का उदाहरण प्रस्तुत किया. वहीं जिले की सबसे बड़ी नदी आमनेर में जल संसाधन विभाग से 1 करोड़ का स्टॉपडेम पुल का निर्माण कराया। शिक्षा व्यवस्था और प्रणाली में सुधार और परिवर्तन पर लगातार फोकस और युवाओं के मार्गदर्शन और एक्टिविटी के लिए लगातार सेमिनार करते हैं। विप्लव के कांग्रेस प्रवेश से साहू समाज के बीच पैठ बढ़ोतरी होगी। IBC24 से प्रशांत सहारे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers