Khairagarh By-Election Results 2022 खैरागढ़। विधानसभा उपचुनाव में यशोदा वर्मा ने बाजी मार ली है। उन्होंने बीजेपी के कोमल जंघेल को 20 हजार से अधिक वोटों से हराया। इसी के साथ प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की दांव पर लगी हुई प्रतिष्ठा बच गई। खाद्य मंत्री भगत ने कहा था कि यदि बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई, तो वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने ये भी कहा था कि यदि बीजेपी की हार हुई, तो विधायक बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा इस्तीफा देने के लिए तैयार रहें।
मामले में मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि कांग्रेस की हार होने पर BJP विधायक मेरा इस्तीफा मांग रहे थे। मैं BJP की हार पर भाजपा विधायकों से इस्तीफा नहीं मांगता। वैसे ही छत्तीसगढ़ में BJP विधायक पहले से ही कम हैं। उन्होंने कहा कि खैरागढ़ की जनता ने सीएम भूपेश पर भरोसा जताया है। जिला गठन के वादे पर CM जल्द घोषणा करेंगे।
read more : शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो की बड़ी जीत, महाराष्ट्र, बिहार और छत्तीसगढ़ में भी BJP की करारी हार
Khairagarh By-Election Results 2022 : बता दें कि एक भी राउंड में बीजेपी और जेसीसीजे आगे नहीं हुई। इन रूझानों से जहां कांग्रेस में खुशी की लहर है। वहीं बीजेपी में निराशा छाई हुई है। वहीं, दूसरी ओर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अपनी हार को स्वीकार करते हुए गौरेला स्थित जोगी निवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि खैरागढ़ का परिणाम भले ही कांग्रेस के पक्ष में आया हो पर जनता ने हमारे ही मुद्दों पर मुहर लगाई, जिसे कांग्रेस में कॉपी किया था। हमारा मुद्दा था खैरागढ़ का जिला निर्माण और स्वर्गीय देवव्रत सिंह का सम्मान।
read more : हनुमान जयंती पर 108 फीट ऊंची मूर्ति की स्थापना, पीएम मोदी ने किया अनावरण
Khairagarh By-Election Results 2022 : अमित जोगी ने कहा कि अब कांग्रेसी 24 घंटे के भीतर ही खैरागढ़ को जिला बना कर वहां तत्काल कलेक्टर और एसपी की पदस्थापना सुनिश्चित करें। अमित जोगी ने पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर भी यह घोषणा की गई साल 2023 के चुनाव में हम स्वतंत्र रूप से प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे।