Keshakal Accident Update: केशकाल। छत्तीसगढ़ के केशकाल में निर्वाचन कार्य से लौट रहे कर्मचारियों की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई थी। बताया जा रहा है कि ट्रक और कार में भीषण टक्कर हुई थी जिससे मौके पर ही दो शिक्षकों की मौत हो गई थी। वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही थी। अब सूचना मिली है कि तीसरे शिक्षक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। NH-30 बहिगांव के पास की ये घटना बताई जा रही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कल यानी 7 नवंबर को पहले चरण के 20 सीटों पर मतदान हुआ। मतदान केंद्रों में लोग बढ़-चढ़कर वोट देने पहुंचे। बता दें कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक मतदान हुआ। वहीं, बस्तर जिले के 3 विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 तक मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ के पहले चरण के 20 सीटों पर 76.26% वोटिंग दर्ज की गई।