Vijay sharma on Kawasi Lakhma: कवासी लखमा को आदिवासी और अनपढ़ समझकर फंसाया गया! जानें गृहमंत्री विजय शर्मा ने क्यों कही ये बात

vijay sharma on Kawasi Lakhma: विजय शर्मा ने कहा कि कवासी लखमा कहते हैं कि पढ़ें लिखे नहीं है तो ऐसा ही हुआ होगा। लिकर स्कैम को छुआ नहीं गया चिमटी से निकालकर फेंक दिया गया, कवासी लखमा के साथ उनके ही लोगों ने धोखा कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - January 5, 2025 / 05:58 PM IST,
    Updated On - January 5, 2025 / 05:59 PM IST

दुर्ग: vijay sharma on Kawasi Lakhma: गृह मंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कवासी लखमा को आदिवासी और अनपढ़ समझकर फंसाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराब घोटाले में उन्हे फंसाया। विजय शर्मा ने कहा कि कवासी लखमा कहते हैं कि पढ़ें लिखे नहीं है तो ऐसा ही हुआ होगा। लिकर स्कैम को छुआ नहीं गया चिमटी से निकालकर फेंक दिया गया, कवासी लखमा के साथ उनके ही लोगों ने धोखा कर दिया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के साथ उनके बेटे कवासी हरीश और तत्कालीन ओएसडी जयंत देवांगन से ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है। 28 दिसंबर को कवासी लखमा के साथ-साथ उनके पुत्र के निवास में छापा मारा था, जिसमें ईडी ने नकद लेन-देन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी, जिसके साथ ही संपत्ति की जानकारी देने आज तक का समय दिया था।

read more:  Republic Day speech in Hindi : गणतंत्र दिवस पर स्कूल में दे ये आसान भाषण, प्रिंसिपल समेत हर कोई हो जाएगा खुश 

लखमा और उनके बेटे हरीश से पूछताछ

vijay sharma on Kawasi Lakhma: कवासी लखमा के साथ उनके पुत्र कवासी हरीश और तत्कालीन ओएसडी देवांगन को ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया था। ईडी ने 28 दिसंबर को कवासी लखमा के साथ-साथ उनके पुत्र के निवास में छापा मारा था, जिसमें ईडी ने नकद लेन-देन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी, इसके साथ ही संपत्ति की जानकारी देने शुक्रवार तक का समय दिया था।

read more:  UP Police Warning In MahaKumbh 2025: महाकुंभ से पहले सक्रिय हुए साइबर ठग, श्रद्धालुओं को बना रहे निशाना, यूपी पुलिस ने जारी की चेतावनी

कानून का फैसला होगा मंजूर

ईडी दफ्तर के लिए रवाना होने से पहले कवासी लखमा ने गिरफ्तार किए जाने के सवाल पर कहा था कि जो भी कानून का फैसला होगा मंजूर है। कानून से बाहर नहीं जाऊंगा। इसके साथ ही उन्होंने सरकार जानबूझकर फंसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक मेरी सांस रहेगी बस्तर की आवाज उठाऊंगा। कवासी ने कहा कि विधानसभा में मैंने बस्तर का आवाज उठाई, इस वजह से इस तरह की कार्रवाई हो रही है। लगातार चुनाव जीत रहा हूं। बीजेपी न तो जिला पंचायत जीत पाई, और न ही नगर पंचायत। इसी वजह से मुझे दबाया जा रहा है। वहीं कवासी हरीश ने कहा कि मेरे पास से कुछ नहीं मिला। सभी को पता है छापा क्यों पड़ा, मैं बाद में अपनी बात कहूंगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp