Kawasi Lakhma told the reason for defeat in assembly elections | Kawasi Lakhama News: आखिरकार लखमा ने कर दिया बड़ा खुलासा.. क्यों मिली विस चुनाव में हार'.. दर्द भी छलका | CG Lok Sabha Election 2024

Kawasi Lakhama News: आखिरकार लखमा ने कर दिया बड़ा खुलासा.. क्यों मिली विस चुनाव में हार’.. दर्द भी छलका

Edited By :  
Modified Date: April 7, 2024 / 11:34 AM IST
,
Published Date: April 7, 2024 11:34 am IST

जगदलपुर: अपने बयानों से अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले बस्तर के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा उस वक़्त भावुक नजर जब उनसे पिछले विधानसभा चुनावों में मिली हार की वजह पर सवाल पूछे गए। (Kawasi Lakhma told the reason for defeat in assembly elections) इस दौरान प्रत्याशी कवासी लखमा का दर्द भी छलका और उन्होंने वजहों का भी खुलासा किया।

Bilaspur Railway News: बिलासपुर में रेलवे की महिला अधिकारी ने किया सुसाइड.. मचा हड़कंप, शुरू हुई जाँच

कवासी लखमा ने बताया कि पिछले विधानसभा में अपनों की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कोई इसका व्यक्ति तो कोई उसका व्यक्ति जैसी स्थिति थी और इससे पार्टी के भीतर गुटबाजी को बढ़ावा मिला। लेकिन अब हम सभी को चाहिए की एक होकर और राहुल गांधी का आदमी बनकर काम करे ताकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिल सके।

Gudhiyari Fire Latest News: अब होगा खुलासा.. आखिर कैसे लगी गुढ़ियारी के गोदाम में इतनी भीषण आग, सरकार ने उठाया ये कदम

CG Lok Sabha Election 2024

कब हैं बस्तर में मतदान

बता दें कि छत्तीसगढ़ की तो यहां की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में वोटिंग होगी, (Kawasi Lakhma told the reason for defeat in assembly elections) जिसमें पहले चरण (19 अप्रैल) में सिर्फ बस्तर में वोटिंग होगी तो वहीं दूसरे चरण (26 अप्रैल) में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर की सीटें शामिल हैं। तीसरे चरण (7 मई) में सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में वोटिंग होगी।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp