Kawardha Murti Sthapana Vivad: कवर्धा। आज यानि 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। देश में हर जगह मातारानी के गानों और जयकारों की गूंज है। नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में भक्त माता को प्रसन्न करने और अपनी मनोकामना पूर्ति के व्रत रखते हैं। तो वहीं, जगह-जगह माता की मूर्ति भी स्थापित की जाती है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कामठी में फिर बवाल देखने को मिला है। ये विवाद किसी और वजह से नहीं बल्कि, दुर्गा माता की मूर्ति स्थापना को लेकर हुआ है।
यह पूरा मामला कुकदुर थाना के कामठी गांव का बताया जा रहा है। बता दें कि, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के ऊपर मंदिर प्रांगण में ताला लगाने और सामूहिक स्थल पर मूर्ति स्थापना पर रोक लगाने का आरोप है। इस मामले को लेकर हिंदू संगठन ने विरोध भी जताया है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पर हिंदू संगठन ने 4 से 5 मंदिरों में अपना ध्वज लगाने, मंदिर का नाम बदलने का भी आरोप है।
मामले को देखते हुए कामठी में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि बीते कुछ सालों से कवर्धा जिला सुखियों में रहा है। झंडा़ विवाद से लेकर भुवनेश्वर साहू हत्याकांड और पूर्व सरपंच के घर में आग लगाने की वारदात से कवर्धा जिले में अशांति फैली हुई थी। वहीं, मामला शांत नहीं हुआ था की अब इस मामले में एक बार फिर बवाल मचा दिया है।
Raipur News : चाकू मारकर Mobile और नगदी की लूट…
2 hours agoFree Bus in Raipur : राजधानी में फ्री बस की…
6 hours ago