Kawardha Murti Sthapana Vivad

छत्तीसगढ़ के इस जिले में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापना को लेकर मचा बवाल, राजनीतिक दल पर मंदिर प्रांगण में ताला लगाने और पार्टी का झंडा लगाने का आरोप

Kawardha Murti Sthapana Vivad: छत्तीसगढ़ के इस जिले में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापना को लेकर मचा बवाल, राजनीतिक दल पर लगाया गंभीर आरोप

Edited By :  
Modified Date: October 3, 2024 / 06:54 PM IST
,
Published Date: October 3, 2024 6:54 pm IST

Kawardha Murti Sthapana Vivad: कवर्धा। आज यानि 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। देश में हर जगह मातारानी के गानों और जयकारों की गूंज है। नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में भक्त माता को प्रसन्न करने और अपनी मनोकामना पूर्ति के व्रत रखते हैं। तो वहीं, जगह-जगह माता की मूर्ति भी स्थापित की जाती है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कामठी में फिर बवाल देखने को मिला है। ये विवाद किसी और वजह से नहीं बल्कि, दुर्गा माता की मूर्ति स्थापना को लेकर हुआ है।

Read More: Khargone Hostel Warden Video Viral: हॉस्टल अधीक्षक की गंदी करतूत.. नशे में धुत्त होकर छात्रों के साथ किया ऐसा काम, वायरल हो रहा वीडियो 

यह पूरा मामला कुकदुर थाना के कामठी गांव का बताया जा रहा है। बता दें कि, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के ऊपर मंदिर प्रांगण में ताला लगाने और सामूहिक स्थल पर मूर्ति स्थापना पर रोक लगाने का आरोप है। इस मामले को लेकर हिंदू संगठन ने विरोध भी जताया है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पर हिंदू संगठन ने 4 से 5 मंदिरों में अपना ध्वज लगाने, मंदिर का नाम बदलने का भी आरोप है।

Read More: Action against Atithi Shikshak: प्रदर्शन कर रहे 200 से ज्यादा अतिथि शिक्षकों पर FIR दर्ज, लाठीचार्ज को लेकर ACP ने दिया बड़ा बयान

मामले को देखते हुए कामठी में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि बीते कुछ सालों से कवर्धा जिला सुखियों में रहा है। झंडा़ विवाद से लेकर भुवनेश्वर साहू हत्याकांड और पूर्व सरपंच के घर में आग लगाने की वारदात से कवर्धा जिले में अशांति फैली हुई थी। वहीं, मामला शांत नहीं हुआ था की अब इस मामले में एक बार फिर बवाल मचा दिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो