MP-CG Road Accident

Road Accident: दर्दनाक हादसा, दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत, मची चीख-पुकार

Road Accident: दर्दनाक हादसा, दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत, मची चीख-पुकार

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2025 / 07:29 PM IST
,
Published Date: January 3, 2025 7:29 pm IST

Road Accident: मध्यप्रदेश के सीधी और छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से खबर सामने आई है जहां दो अलग-अलग सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं कुल 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। बताया गया कि, कवर्धा में पांडातराई थाना के प्रतापपुर गांव में दो बाईक और एक स्कूटी की आपस मे जोरदार टक्कर से बाइक में एक बाइक में सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरे बाइक में सवार 1 युवक बुरी तरह घायल हो गया।

Read More: MP News: प्रदेश के 792 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा, CM डॉ. यादव ने कहा ग्रामवासियों को मिलेंगी अनेक सुविधाएं 

वहीं इस हादसे में कुंडा के शासकीय कॉलेज में पदस्थ महिला प्रोफेसर जो स्कूटी में सवार थी वह भी घायल हो गई है। फिलहाल गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि, दोनों मृतक सलीम और शाहनवाज उत्तराखण्ड के निवासी थे, जो जंगलपुर के गुड़ फैक्ट्री में काम करने आये थे। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा में पिछले 48 घँटे में जिले में सड़क हादसे से 6 लोगो की मौत हो चुकी है।

Read More: City Bus Service: पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सरकारी सुविधाओं का बुरा हाल, डिपो में खड़े-खड़े कबाड़ में तब्दील हुई लाखों रुपए की सिटी बसें 

Road Accident: वहीं दूसरी घटना मध्यप्रदेश के सीधी से है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 2 ऑटो को ठोकर मार दी। जिससे की इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है। बताया गया कि, यह पूरा मामला बहरी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers