Husband Murder: पत्नी ने खुद के हाथों ही मिटाया अपनी मांग का सिंदूर, पति को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव |

Husband Murder: पत्नी ने खुद के हाथों ही मिटाया अपनी मांग का सिंदूर, पति को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव

पुलिस और पंडरिया एसडीएम की टीम गांव पहुंचे और पूछताछ के बाद 29 नवंबर की देर शाम दफन किए गए शव को खोदकर शव को बाहर निकाला गया, और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Edited By :  
Modified Date: November 30, 2023 / 02:33 PM IST
,
Published Date: November 30, 2023 2:33 pm IST

husband murder: कवर्धा। जिले में शराबी पति से परेशान पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर अपने ही पति को लोहे के रॉड से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया और घटना के दूसरे दिन शव को दफन कर दिया । मामले का खुलासा तब हुआ जब श्मशान घाट में शव को ग्रामीणों ने देखा। पति के शव में सिर पर खून के कई जगह निशान थे तब ग्रामीणों को हत्या का शक हुआ लेकिन लोक लाज की डर से किसी ने कुछ नहीं बोला और शव को 27 नवंबर को दफना दिया गया।

read more: केंद्र की सत्ता में आए तो राजस्थान की तरह स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश में लागू करेंगे: राहुल गांधी

दरअसल, 29 नवंबर को कडमा गांव के कुछ ग्रामीण कुकदूर थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दिया गया, जिसके बाद पुलिस और पंडरिया एसडीएम की टीम गांव पहुंचे और पूछताछ के बाद 29 नवंबर की देर शाम दफन किए गए शव को खोदकर शव को बाहर निकाला गया, और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

वहीं आरोपी पत्नी कौशिल्या मरकाम ने पूछताछ में बताया कि वे अपने पति से बहुत परेशान थी, आये दिन शराब के नशे में घर पहुंचकर विवाद करती थी इसलिए वे अपने बेटे जागेश्वर मरकाम के साथ मिलकर हत्या कर दी और मृतक रामप्रसाद मरकाम के शव को दफन कर दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए खेत मे गिरकर मौत होना बताया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी मां बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

read more:  PCC Chief ने जिला अध्यक्ष Horilal Sahu को लगाई फटकार | 11 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकालने पर फटकार

 
Flowers