Serious allegations against headmaster and teacher of government school

Kawardha News: सरकारी स्कूल के हेडमास्टर और शिक्षक की खुली पोल, शराब के नशे में बेसुध होकर करते थे ऐसा काम

सरकारी स्कूल के हेडमास्टर और शिक्षक की खुली पोल, शराब के नशे में बेसुध होकर करते थे ऐसा काम Serious allegations against headmaster and teacher of government school

Edited By :  
Modified Date: March 18, 2023 / 01:18 PM IST
,
Published Date: March 18, 2023 1:17 pm IST

Serious allegations against headmaster and teacher of government school: कवर्धा। कबीरधाम जिले के शासकीय स्कूल और छात्रावासों से में इन‌ दिनों कई चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे है। एक ओर जहां शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने की बात हो रही है तो वहीं दूसरी ओर आलम यह है कि कहीं स्कूलों में शिक्षक नदारद रहते हैं, तो कहीं शिक्षक शराब पीकर भी स्कूल पहुंचने लगे है।

Read more:   इस संग्रहालय को ई-म्यूजियम का लुक देने जा रही जिला प्रशासन, सैलानियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

ऐसा ही एक मामला पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम किशुनगढ़ से सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने शासकीय मिडिल स्कूल के हेडमास्टर एमएल सोनवानी और शिक्षक एम‌एस श्याम पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के मुताबिक प्राचार्य और शिक्षक हर रोज शराब पीकर स्कूल आते हैं। इतना ही नहीं शराब पीने के लिए स्कूली बच्चों से ही रूपए की मांग करते हैं। स्कूल के छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है, कि शिक्षकों द्वारा बच्चों से ही काम करवाया जाता है और खाना भी मेन्यू के अनुसार नहीं मिलता।

Read more: छत्तीसगढ़ का एक गांव ऐसा भी, यहां खुद की पहचान तलाशते 50 साल से भटक रहे ग्रामीण

Serious allegations against headmaster and teacher of government school:  ग्रामीणों ने पहले भी प्राचार्य और शिक्षक को शराब पीकर स्कूल नही आने की समझाईश दी थी। इसके बावजूद दोनों नशे की हालत में बेशुध‌ होकर आते है हद तो तब हो गया जब एक दिन नशे में धुत्त शिक्षक को‌ एंबुलेंस से भिजवाना भी पड़ा था। इससे स्कूली बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ता है। वहीं शिक्षा विभाग के अमले इस पर ध्यान नहीं देते। ब्लाक शिक्षा अधिकारी तो कभी स्कूलों में झांकने भी नहीं जाते। हालांकि की डीईओ ने जांच कर कारवाई का आश्वासन दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers