Saale Ne Ki Jija Ki Pitai: बंद कमरे में दोस्तों के साथ मिलकर साले ने कर दी जीजा की बेदम पिटाई, प्राइवेट पार्ट को भी की जलाने की कोशिश, जानें वजह

Saale Ne Ki Jija Ki Pitai: बंद कमरे में दोस्तों के साथ मिलकर साले ने कर दी जीजा की बेदम पिटाई, प्राइवेट पार्ट को भी की जलाने की कोशिश, जानें वजह

कवर्धा।Saale Ne Ki Jija Ki Pitai: कवर्धा मे एक सनकी युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर बेल्ट व पाईप से अपने ही जीजा का बेरहमी पिटाई कर दिया, जिससे उनके शरीर पर काफ़ी गंभीर चोंटे आई है। दरअसल, यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नाउडीह गांव का है, जहां धर्मराज वर्मा का साला कुसुमघटा निवासी विश्वामित्र वर्मा अपने चार दोस्तों के साथ जीजा को कमरे में बंद कर बेरहमी से मारपीट की। मारपीट की खबर लगते ही गांव वालों ने युवक को उनके साले के चंगुल से छुड़ाया और मारपीट करने वाले चार लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Read More: Durg-Visakhapatnam Vande Bharat: महज 5 घंटे में दुर्ग से विशाखापट्टनम!.. छत्तीसगढ़ पहुंची ‘वन्दे भारत स्पेशल ट्रेन’ की रेक.. जानें कब होगी शुरुआत

बता दें कि, पीड़ित धर्मराज का आरोप है पारिवारिक विवाद के चलते उसका साला चार गुंडों के साथ मिलकर उनके घर घुसकर बंद कमरे में निर्वस्त्र कर बेरहमी से मारपीट की और मारपीट का वीडियो भी बनाया है। इतना ही नहीं युवक के प्राइवेट पार्ट को जलाने की कोशिश भी की गई है।

Read More: Unnao Accident: मातम में बदली खुशियां, मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, हादसे में 2 की दर्दनाक मौत 4 घायल

Saale Ne Ki Jija Ki Pitai:  पीड़ित युवक का कहना है कि उसका ससुर विश्व हिन्दू परिषद का प्रदेश अध्यक्ष है जिनके दम पर उसका साला गुंडागर्दी करता है और इसी के दम पर मारपीट किया है। फिलहाल पुलिस युवकों को हिरासत में लेकर जाँच में जुट गई है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि आहत युवक का डॉक्टरी मुलाजा कराया जा रहा है। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp