Kawardha News: ‘SP साहब कुछ नहीं कर रहे, चुप बैठे हैं..’, आत्मदाह करने एसपी आफिस पहुंची दुष्कर्म पीड़िता, लगाए गंभीर आरोप

Rape victim reached SP office Kawardha to commit suicide आत्मदाह करने एसपी आफिस पहुंची दुष्कर्म पीड़िता, लगाए गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - August 1, 2023 / 04:19 PM IST,
    Updated On - August 1, 2023 / 04:19 PM IST

कवर्धा। कबीरधाम जिले के एसपी दफ्तर में आज उस वक्त हड़कंप मच जब एक युवती अपने उपर मिट्टी तेल छिड़कर आत्मदाह करने की कोशिश की। युवती का आरोप है कि गांव के युवक अबरार खान जो पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है। आरोपी ने युवती को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर 1 जून को रायपुर के निजी होटल मे ले जाकर दुष्कर्म किया और युवक के परिजनों ने 3 जून को रायपुर के निजी होटल मे पहुंच कर जमकर मारपीट की और मुंगेली मे लड़की को छोड़ दिया।

मामले की शिकायत लेकर पांडातराई थाना का चक्कर काटते रही, लेकिन एफआईआर दर्ज करने के लिये तीन दिन लगा दिये। हालांकि पुलिस ने 6 जून को आरोपी अबरार खान के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था। वहीं, पांडातराई पुलिस पर युवती ने आरोप लगाया है की जिन 5 लोगों ने मारपीट की उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे क्षुब्ध होकर आत्मदाह करने एसपी दफ्तर पहुंची थी।

READ MORE: देश के तांत्रिक मंदिरों की यूनिवर्सिटी, जहां आज भी होती है तंत्र साधना, शुभ नक्षत्र में मंत्रों से सिद्ध कर जमाई गई मठ की हर ईंट 

एसपी दफ्तर मे जमकर हंगामा भी हुआ, जहां पर पीड़िता ने पुलिस के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवती को रोका और अब युवती से पूछताछ के बाद फिर से जांच करने की बातें पुलिस कह रही है।  IBC24 से सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें