Kawardha Double Murder: डबल मर्डर की घटना से जिले में फैली दहशत, बंद कमरे में खून से लथपथ मिली मां बेटी की लाश, जांच में जुटी पुलिस |

Kawardha Double Murder: डबल मर्डर की घटना से जिले में फैली दहशत, बंद कमरे में खून से लथपथ मिली मां बेटी की लाश, जांच में जुटी पुलिस

Kawardha Double Murder: डबल मर्डर की घटना से जिले में फैली दहशत, बंद कमरे में खून से लथपथ मिली मां बेटी की लाश, जांच में जुटी पुलिस

Edited By :   |  

Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi

Modified Date: February 26, 2024 / 01:55 PM IST
,
Published Date: February 26, 2024 1:55 pm IST

कवर्धा।Kawardha Double Murder: कवर्धा एसपी कार्यालय से महज सौ मीटर की दूरी पर एक मकान में 2 शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि रिश्ते में दोनों मां बेटी है। रविवार दोपहर पड़ोसियों को जब पास के मकान से दुर्गंध आने लगी तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर जाकर देखा गया तो मकान में बाहर से ताला लगा हुआ था लेकिन अंदर के दरवाजे से खून बह रही थी जो सुख गई थी। पुलिस ने घर के अंदर किसी अनहोनी के अंदेशा के चलते रायपुर से फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। देर शाम जब फॉरेंसिंक टीम कवर्धा पहुंची उसके बाद पुलिस के साथ घर में दाखिल हुई तो अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ मां बेटी का शव मिला जो बुरी तरह सड़ चुका था और कीड़े लग चुके थे।

Read More: Indore News: 9वीं क्लास की छात्रा के सिर में उठा दर्द फिर हो गई मौत, शॉर्ट पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा 

8 साल पहले हुई थी बेटे की मौत

वहीं दोनों शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह दो–तीन दिन पूर्व की घटना होगी। बताया जा रहा है कि इस मकान में वैष्णव फैमिली मां और बेटी रहते थेष घटनास्थल में बेटी वसुंधरा वैष्णव उम्र 35 वर्ष की शव दुल्हन के सिंगार में थी, फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। हत्या का कारण और हत्यारे की पहचान नहीं हो पाई है। मामले में बताया गया कि घर में मृतका पार्वती वैष्णव और उसकी बेटी वसुंधरा दोनों रहती थी। पार्वती की एक बेटी और है, जो कोरबा में रहती है। एक बेटा था संतोष, जिसकी करीब 8 साल पहले रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।

Read More: CG Board Exam 2024: पूरी हुई बोर्ड परीक्षा की तैयारी, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला मुख्यालय के लिए प्रश्न पत्र को किया रवाना 

Kawardha Double Murder: बताया जा रहा है कि वसुंधरा चौथी बार शादी करने जा रही थी। पहली शादी से वसुंधरा का रिश्ता 3 साल तक चला, जिससे एक बेटी है। वहीं दूसरी शादी 7 महीने चली। तीसरे पति से एक बेटी है, जो जबलपुर में रहती है। वहीं वसुंधरा अब चौथी शादी करने जा रही थी,शायद इसीलिए दुल्हन की तरह सजी हुई थी। आखिरी बार 22 फरवरी को उसे देखा गया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers