Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi
,कवर्धा।Kawardha Double Murder: कवर्धा एसपी कार्यालय से महज सौ मीटर की दूरी पर एक मकान में 2 शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि रिश्ते में दोनों मां बेटी है। रविवार दोपहर पड़ोसियों को जब पास के मकान से दुर्गंध आने लगी तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर जाकर देखा गया तो मकान में बाहर से ताला लगा हुआ था लेकिन अंदर के दरवाजे से खून बह रही थी जो सुख गई थी। पुलिस ने घर के अंदर किसी अनहोनी के अंदेशा के चलते रायपुर से फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। देर शाम जब फॉरेंसिंक टीम कवर्धा पहुंची उसके बाद पुलिस के साथ घर में दाखिल हुई तो अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ मां बेटी का शव मिला जो बुरी तरह सड़ चुका था और कीड़े लग चुके थे।
8 साल पहले हुई थी बेटे की मौत
वहीं दोनों शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह दो–तीन दिन पूर्व की घटना होगी। बताया जा रहा है कि इस मकान में वैष्णव फैमिली मां और बेटी रहते थेष घटनास्थल में बेटी वसुंधरा वैष्णव उम्र 35 वर्ष की शव दुल्हन के सिंगार में थी, फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। हत्या का कारण और हत्यारे की पहचान नहीं हो पाई है। मामले में बताया गया कि घर में मृतका पार्वती वैष्णव और उसकी बेटी वसुंधरा दोनों रहती थी। पार्वती की एक बेटी और है, जो कोरबा में रहती है। एक बेटा था संतोष, जिसकी करीब 8 साल पहले रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।
Kawardha Double Murder: बताया जा रहा है कि वसुंधरा चौथी बार शादी करने जा रही थी। पहली शादी से वसुंधरा का रिश्ता 3 साल तक चला, जिससे एक बेटी है। वहीं दूसरी शादी 7 महीने चली। तीसरे पति से एक बेटी है, जो जबलपुर में रहती है। वहीं वसुंधरा अब चौथी शादी करने जा रही थी,शायद इसीलिए दुल्हन की तरह सजी हुई थी। आखिरी बार 22 फरवरी को उसे देखा गया था।