Dhirendra Krishna Shastri on Mahakumbh |

Dhirendra Krishna Shastri on Mahakumbh: ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम..’, प्रयागराज महाकुंभ में गैर हिंदुओं की इंट्री पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का बड़ा बयान

Dhirendra Krishna Shastri on Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में गैर हिंदुओं की इंट्री पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का बड़ा बयान

Edited By :  
Modified Date: November 4, 2024 / 02:30 PM IST
,
Published Date: November 4, 2024 2:30 pm IST

Dhirendra Krishna Shastri on Mahakumbh: कवर्धा। अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का एक और बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर लेकर बड़ी बात कहते नजर आए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में गैर हिंदुओं को प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए।

Read More: असमाजिक तत्वों ने की भगवान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त.. आक्रोशित भीड़ ने देर रात थाने का किया घेराव, बाजार में भारी पुलिस बल तैनात

बता दें कि  पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कर्वधा में एक मंदिर में जुड़े कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए थे, इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने महाकुंभ में गैर हिंदुओं को दुकान नहीं दिए जाने की बात का समर्थन किया। वहीं,प्रवेश पर रोक लगाने पर कहा कि, जिन्हें सनातन संस्कृति का ज्ञान हो। हिंदू धर्म के बारे में पता हो, देवी देवताओं के बारे में पता हो। पूजन पद्धति के बारे में पता हो पूजन की सामग्री का कितना सम्मान करना चाहिए इस बारे में पता हो। उसी को यह कार्य दिया जाना चाहिए।

Read More: CM Dr. Mohan Yadav Latest Statement : सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की बधाई, कहा- ‘हमारे संबंध सदैव अटूट रहेंगे’ 

धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि, अब जिन्हें इस बारे में पता ही नहीं है। वह यदि विक्रय करेंगे तो निश्चित रूप से नाश ही करेंगे। कहीं थूक कांड मिले, कहीं फलों में गंदगी चिपकाते मिले हो। कुछ षड़यंत्र कारी हम नहीं कहते है कि वो लोग हो सकते हैं। कोई भी हो सकता है। इसलिए गैर हिंदुओं को महाकुंभ में प्रवेश वर्जित होना चाहिए।

Read More: DGP Rashmi Shukla Transfer: चुनाव से पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल.. कांग्रेस की शिकायत पर इलेक्शन कमिशन ने डीजीपी को हटाया 

गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध को लेकर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। वहां पर त्रिवेणी है, संगम है। संतों का दर्शन है। तुम्हें कथा से लेना देना नहीं है। तुम्हें हिंदुत्व से लेना देना नहीं है। तुम्हें सनातन से लेना देना नहीं है। तुम्हें राम से लेना देना नहीं है। जब तुम्हें राम से कोई काम नहीं तो राम काम से तुम्हारा क्या काम है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

 
Flowers