Male Sterilization Benefits: नसंबदी कराने पर मिलेंगे 3000 रुपए, 4 दिसंबर तक चलेगा अभियान, जिला कलेक्टर ने जारी किया निर्देश

Male Sterilization Benefits: नसंबदी कराने पर मिलेंगे 3000 रुपए, 4 दिसंबर तक चलेगा अभियान, जिला कलेक्टर ने जारी किया निर्देश

  •  
  • Publish Date - November 30, 2024 / 09:31 AM IST,
    Updated On - November 30, 2024 / 09:31 AM IST

कवर्धा: Male Sterilization Benefits कलेक्टर गोपाल वर्मा ने समय सीमा की बैठक में राज्य शासन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक चलने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजन की तैयरियां पर चर्चा की। कलेक्टर ने परिवार नियोजन अभियान को सफल बनाने एवं व्यापक प्रचार प्रसार करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Read More: Today News and LIVE Update 30 November: ओडिशा में आज DGP सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी, सांसद बनने के बाद पहली बार वायनाड जाएगी प्रियंका गांधी, जानें और बड़ी खबरे… 

Male Sterilization Benefits मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. राज ने बैठक में बताया कि पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित, प्रभावी और स्थायी विकल्प है और पखवाड़े के दौरान इससे जुड़े मिथकों को तोड़ने का प्रयास किया जाएगा। कबीरधाम जिले में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य पुरुषों को परिवार नियोजन के स्थायी और सुरक्षित तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। पखवाड़े के दौरान पुरुष नसबंदी और कंडोम के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान और विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। पखवाड़े की थीम “आज ही शुरुआत करें, पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें“ के माध्यम से परिवार नियोजन में सामूहिक भागीदारी पर जोर दिया गया है।

Read More: MGNREGA Recruitment 2024 Notification: मनरेगा में निकली बंपर भर्ती, सरकारी कर्मचारियों के समान मिलेगी सैलरी! 16 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

कार्यक्रम को दो चरणों में विभाजित किया गया है। पहला चरण, मोबिलाइजेशन चरण (21-27 नवंबर), जागरूकता फैलाने और पुरुषों को नसबंदी के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों पर केंद्रित है। दूसरा चरण, सेवा चरण (28 नवंबर-4 दिसंबर), के दौरान जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर इच्छुक पुरुषों के लिए निःशुल्क नसबंदी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह से चीरे और टांके से मुक्त है, जिससे व्यक्ति जल्दी ही अपनी सामान्य दिनचर्या में लौट सकता है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 तक जिले में 125 पुरुष नसबंदी प्रक्रियाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीष चंद्रवंशी ने कहा कि जागरूकता बढ़ाने के लिए शिविर, व्यक्तिगत परामर्श, प्रचार सामग्री वितरण, और सास-बहू सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Read More: Weather Update Today: प्रदेश के इस संभाग में होगी बारिश! चक्रवाती तूफान फेंगल का दिखेगा असर, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए सरकार नसबंदी करवाने वाले लाभार्थियों को 3,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि बैंक खाते में प्रदान कर रही है। यह कदम न केवल परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि परिवार को सशक्त बनाने और सामूहिक खुशहाली को बढ़ावा देने में भी सहायक होगा।

Read More: Madhya Pradesh News: सीएम मोहन ने किया स्टटगार्ट स्थित स्टेट म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री का अवलोकन, मध्यप्रदेश और जर्मनी के बीच एमओयू पर किया हस्ताक्षर 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो