Kawardha Naxali News: देर रात नक्सलियों ने ग्रामीण के घर दी दस्तक, हथियारबंद महिला-पुरुष नक्सली ने बंदूक की नोंक पर ग्रामीण को धमकाया, और फिर…

Kawardha Naxali News: देर रात नक्सलियों ने ग्रामीण के घर दी दस्तक, हथियारबंद महिला-पुरुष नक्सली ने बंदूक की नोंक पर ग्रामीण को धमकाया, और फिर...

  •  
  • Publish Date - December 6, 2023 / 11:13 AM IST,
    Updated On - December 6, 2023 / 11:13 AM IST

सूर्यप्रकाश चंद्रवंशी, कवर्धा:

Kawardha Naxali News:  कवर्धा के चिल्फी थाना क्षेत्र के गांवों में हथियारबंद नक्सलियों ने एक बार फिर आमद दी है। बहनाखोदरा गांव में एक ग्रामीण के घर रात में 10-11 हथियारबंद महिला-पुरुष नक्सली घुस आए और बंदूक की नोंक पर ग्रामीण को धमकाया। मारपीट कर नक्सलियों ने कहा कि पुलिस का साथ दिया तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद घर से अनाज व मुर्गा-बकरा लूटकर जंगल की ओर भाग निकले।

Read More: Jagdalpur Weather News: सक्रिय हुआ बंगाल की खाड़ी पर बना चक्रवर्ती तूफान, मौसम वैज्ञानिकों ने जारी की चेतावनी

 अपराध किया दर्ज

Kawardha Naxali News:  पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने पहले अपने स्तर पर घटना की तस्दीक की उसके बाद नक्सली राकेश ओढ़ी, समर, जरीना समेत 10-11 अन्य हथियारबंद व वर्दीधारी नक्सलियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 394, 506 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत एफआईआर दर्ज किया है। एएसपी हरीश राठौर का कहना है कि हथियार की नोंक पर ग्रामीण को धमकाने वाले नक्सलियों पर नामजद अपराध दर्ज किया है। इसके साथ ही उस इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर नक्सलियों की तलाश की जा रही है और मामले की विवेचना जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp