कवर्धा। Kawardha News: कवर्धा के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां प्रसव के दौरान एक महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। मृतक महिला बैगा बाहुल्य क्षेत्र आगरपनी की रहने वाली थी। वहीं परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की मौत होने का आरोप लगाया है।
वहीं एक महीने में जिला अस्पताल में यह तीसरा मामला है जहां अब तक तीन जच्चा-बच्चा की मौत हो चुकी है। बताया गया कि ये तीनों परिवार विशेष संरक्षित जाति के लोग है। यह पूरा मामला का बोड़ला के मुरवाही गांव का है। वहीं परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
Kawardha News: बता दें कि इसके पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। एक गर्भवती महिला को उसके परिजनों ने प्रसव पीड़ा के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा और दोनों की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने प्रसव के दौरान जिला अस्पताल के डॉक्टर की गलती की वजह से जच्चा-बच्चा की मौत होने का आरोप लगाया था।