Fierce fire in the core zone of Bhoramdev Sanctuary: कवर्धा। भोरमदेव अभ्यारण्य के कोर जोन सहित दो दर्जन से अधिक जगहों पर इन दिनों भीषण आग लगी। कुकदूर वन परिक्षेत्र के जंगल में भी आग की लपटें तेजी से फैल रही है, जो सैकड़ों बेशकीमती वृक्षों को अपने चपेट में ले रहा है बावजूद इसके आग पर काबू पाने के बजाय वन अमला अपने आपको बचाने की प्रयास कर रही है।
भोरमदेव अभ्यारण्य के कोर जोन मतलब वन्यप्राणियों की सबसे सुरक्षित एरिया में कई जगहों पर आग तेजी से फैल रही है। यही कारण है कि आग से बचने वन्यप्राणी लगातार रिहायशी इलाकों में कूच कर रही है। पिछले 8 दिनों के भीतर रिहायशी इलाके में दो हिरणों की मौत हो चुकी है, वहीं शहरी इलाके में लगातार भालू दिखाई दे रहा है, जबकि लकड़बग्घा ने एक युवक पर हमला कर दिया था।
वन्यप्राणियों के साथ साथ आमलोगों के जान पर खतरा मंडरा रहा है। वही सैकड़ों बेशकीमती वृक्ष आगजनी से जलकर खाक हो रहे हैं लेकिन वन विभाग की ओर से कोई प्रयास नही किये जा रहे हैं। आने वाले दिनों में अगर हालात पर काबू नही पाया गया तो हालात बद से बदतर होने की आशंका है। IBC24 से सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें