CG Assembly Elections 2023: 26 गांव के किसानों ने किया विधानसभा चुनाव का बहिष्कार, स्टाम्प पर संकल्प पत्र भी भरा, जानिए वजह

Farmers of 26 villages boycotted the assembly elections 26 गांव के किसानों ने किया विधानसभा चुनाव का बहिष्कार, स्टाम्प पर संकल्प पत्र भी भरा

  •  
  • Publish Date - June 16, 2023 / 12:43 PM IST,
    Updated On - June 16, 2023 / 12:44 PM IST

कवर्धा। कबीरधाम जिले के सुतियापाट जलाशय से 16 किलोमीटर लंबी नहर स्वीकृति के पांच साल बाद भी विस्तारीकरण नहीं होने से क्षेत्र किसान अब आर पार लड़ाई के मूड में आ गए है। इसे लेकर क्षेत्र के 26 गांव के किसान आहत हैं। पूर्व में निवेदन, ज्ञापन, पैदल मार्च, जल सत्याग्रह, कलेक्ट्रेट घेराव करने के बावजूद शासन- प्रशासन की ओर से कोई उचित कदम नहीं उठाया। ऐसे में परेशान किसानों ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023- 24 के बहिष्कार करने का फैसला लिया है।

Read More: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुए लाखों के उपकरण व कागज 

किसानों ने आगामी विस चुनाव के बहिष्कार करने 50 रुपये के स्टाम्प पर संकल्प पत्र भरा है और भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ सहसपुर लोहारा एसडीएम चुनाव बहिष्कार को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को संकल्प पत्र सौंपा है। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि नहर नहीं बनने पर 26 गांव के किसान मतदान नहीं करेंगे, वहीं एसडीएम ने शासन स्तर की मांग है जिसे शासन को प्रेषित करने की बात कही है। IBC24 से सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें