कवर्धा: Fake Voters in Chhattisgarh लोकसभा चुनाव का आगाज होते ही छत्तीसगढ़ सहित देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद रविवार को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस बार छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी। लेकिन दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के कवर्धा में फर्जी वोटर्स की पहचान की गई है।
Fake Voters in Chhattisgarh मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा पुलिस ने 7 फर्जी वोटर की पहचान की है, जिसके बाद उनके पोस्टर बनवाकर गांवों में लगाया गया है। बताया जा रहा है कि फर्जी वोटर्स का नाम बचेड़ी और छोटुपारा गांव के वोटर लिस्ट में मिला है। इसके साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि फर्जी वोटर्स की जानकारी देने वालों को इनाम दिया जाएगा। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वोटर लिस्ट में इनका नाम कैसे आया।
Read More: BJP Leaders Viral Video : आपस में भिड़े भाजपा नेता, जमकर चले लात-घूंसे, वायरल हुआ वीडियो
निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 लाख 20 हजार 92 मतदाता और बढ़ गए हैं।विधानसभा चुनाव 2023 से अब तक प्रदेश के मतदाताओं की संख्या में 0.6% की वृद्धि हुई है। वहीं लोकसभा चुनाव 2019 से मतदाताओं की संख्या में 15 लाख 14 हजार 13 (7.96%) की वृद्धि हुई है।
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 2 सौ बावन है जिनमें से 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार 4 सौ पांच पुरुष मतदाता एवं 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 1 सौ पंद्रह महिला मतदाता पंजीकृत हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके कुल वोटरों की संख्या 2,855`है, जो लोकसभा चुनाव में 2024 अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। वहीं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 82 हजार 476 है।