CG News: सरगुजा के बाद अब इन इलाकों में पैर पसार रहा आई फ्लू, स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से की खास अपील

Eye flu cases in Chhattisgarh: सरगुजा के बाद अब इन इलाकों में पैर पसार रहा आई फ्लू, स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से की खास अपील

  •  
  • Publish Date - July 28, 2023 / 01:54 PM IST,
    Updated On - July 28, 2023 / 01:55 PM IST

Eye flu cases in Chhattisgarh: कवर्धा। प्रदेश सहित कवर्धा जिले में आई फ्लू का वायरस तेजी बढ़ते जा रहा है।  इस वायरस से बच्चे युवा और बुजुर्ग लोग शिकार हो रहे है, जिला अस्पताल में रोजाना 100 से अधिक केस आ रहे है। जिले में अब तक के 500 से ज्यादा आई फ्लू के मरीज सामने आ चुके हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

READ MORE: विस चुनाव से पहले BJP के पूर्व विधायकों की सुरक्षा में कटौती, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से आते हैं सभी 

आई फ्लू वायरस तेजी से बढ़ रहा है। स्कूल, कोर्ट, सरकारी ऑफिस और घरों में आई प्रॉब्लम से पीड़ित मिल जाएंगे। वहीं, इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आई फ्लू से बचने के लिए चश्मे का उपयोग करें। लगातार हाथ धोने और आई फ्लू पीड़ित व्यक्ति से दूरी बनाने की अपील की है। इसके साथ ही तत्काल डॉक्टरों से उचित सलाह लेकर उपचार करने की बात कही है। वहीं, बता दें कि सरगुजा जिले में आई फ्लू कंजंक्टिवाइटिस के मरीज अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोजाना 2 दर्जन से अधिक आ रहे हैं।

READ MORE: 12 जातियां अनुसूचित जनजाति में शामिल, श्रेय लेने CM बघेल और अरुण साव के बीच ट्विटर वॉर

बात करें राजिम की तो इन दिनों आखों की बीमारी कंजक्टिवाइटिस यानी आई फ्लू तेजी से पैर पसार रहा है। राजिम में पिछले तीन दिनों में ही इस बीमारी ने 500 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है, आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है, लोगो के बीच हड़कंप मचा हुआ है। बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है, डॉक्टर्स लोगो को आंख लाल होने पर खुजली या दर्द होने पर तत्काल सावधानी बरतते हुए जांच कराने हॉस्पिटल पहुँच कर जांच करवाने की जरूरी सलाह दे रहे है। IBC24 से सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी और नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें