Deputy CM Vijay Sharma: डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान, कहा- "कवर्धा में सनातनियों का हुआ था अपमान, अब सम्मान में की गई पुष्प वर्षा" |

Deputy CM Vijay Sharma: डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान, कहा- “कवर्धा में सनातनियों का हुआ था अपमान, अब सम्मान में की गई पुष्प वर्षा”

Deputy CM Vijay Sharma: डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान, कहा- "कवर्धा में सनातनियों का हुआ था अपमान, अब सम्मान में की गई पुष्प वर्षा"

Edited By :  
Modified Date: August 5, 2024 / 01:28 PM IST
,
Published Date: August 5, 2024 1:28 pm IST

कवर्धा। आज सावन के तीसरे सोमवार में सुबह से ही शिव मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। वहीं आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भोरमदेव में सावन सोमवार के अवसर पर हजारों की संख्या में पहुंचे शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई, जो सैकड़ों किलोमीटर पैदल यात्रा कर शिवजी का जल अभिषेक करने आए। बताया गया कि इस दौरान सीएम साय के साथ ही उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे।

Read More: Damru World Record in Ujjain: ‘गूंज उठी धरती, गूंज उठा आसमान…’ बाबा महाकाल की नगरी में बना गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर कही ये बातें 

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, कवर्धा में सनातनी लोगों का अपमान हुआ था। अब सनातनियों के सम्मान में पुष्प वर्षा की गई है और इसके साथ ही पुलिस वालों ने भी कांवरियों की आरती उतारी है। साथ ही उन्होंने कहा कि, अपमान करने वालों को कोई सजा नहीं मिली और आवाज उठाने वालों पर जबरदस्ती कार्रवाई हुई थी।
बता दें कि भोरमदेव मंदरि में सीएम साय ने सुबह कांवड़ियों पर हेलीकॉप्‍टर से पुष्‍प वर्षा की। इसके बाद कवर्धा में बूढ़ा महादेव में दर्शन कर अभिषेक किया। इसके बाद वे राजनांदगांव के लिए रवाना हुए। जहां वे निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। मालूम हो कि यह पहला मौका था जब पहली बार प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों पर पुष्प की. इससे श्रद्धालुओं का उत्साह और भी बढ़ गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

भोरमदेव में कांवरियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

मामले पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा

कवर्धा में सनातनी लोगों का अपमान हुआ था

अब सनातनियों के सम्मान में पुष्प वर्षा की गई है

पुलिस वालों ने भी कांवरियों की आरती उतारी है

अपमान करने वालों को कोई सजा नहीं मिली

आवाज उठाने वालों पर जबरदस्ती कार्रवाई हुई थी