Kawardha news: संदिग्ध अवस्था में मिली हफ्तेभर से लापता युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी

संदिग्ध अवस्था में मिली हफ्तेभर से लापता युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी Dead body of missing youth found floating in river

  •  
  • Publish Date - June 2, 2023 / 12:14 PM IST,
    Updated On - June 2, 2023 / 12:16 PM IST

Dead body of missing youth found floating in river

कवर्धा। कबीरधाम जिले में सात दिनों से लापता युवक की भैंसाओदार नदी में चट्टानों के बीच लाश मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने नदी में शव को तैरता देखा, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो शव के गले मे गमछा में पत्थर बंधाया हुआ था,जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल कुकदूर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की विवेचना में जुटी है। 28 वर्षीय मृतक रामजी ठेंगाटोला गांव के निवासी हैं। IBC24 से सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें