Kawardha news: बेटी से मिलने ससुराल पहुंचे युवक की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, शव की स्थिति देख दंग रह गए ग्रामीण

बेटी से मिलने ससुराल पहुंचे युवक की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, शव की स्थिति देख दंग रह गए ग्रामीण Dead body of young man found in suspicious condition

  •  
  • Publish Date - April 8, 2023 / 06:25 PM IST,
    Updated On - April 8, 2023 / 06:26 PM IST
Dead body found in suspicious condition of young man who reached in-laws house to meet daughter

Dead body found in suspicious condition of young man who reached in-laws house to meet daughter

Dead body of young man found in suspicious condition: कवर्धा। जिले के घोर नक्सली प्रभवित क्षेत्र अंतर्गत बाहपानी के जंगल से पुलिस ने चार दिनों से लापता व्यक्ति सुंदर गोंड़ की सड़ी-गली अवस्था में लाश बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के असली कारण का पता चल पायेगा।

Read more: खेल-खेल में गई दो बच्चों की जान, परिवार में छाया मातम, जानें मामला 

Dead body of young man found in suspicious condition: पुलिस के मुताबिक, मृतक सुंदर गोड़ तरेगांव थाना क्षेत्र के बोदलपानी का रहने वाला है, जो 3अप्रैल को अपने बेटी और दामाद से मिलने बाहपानी गांव गया हुआ था, लेकिन बेटी के ससुराल पहुंचने पर ससुराल वालों ने बताया की आपकी बेटी और दामाद तो कल रात ही आपसे मिलने बोदलपानी आपके गांव गए हुए है। रात हो जाने के कारण मृतक सुंदर गोड़ रात अपनी बेटी के घर ही रुक गया और सुबह नौ बजे अपने गांव के लिए निकाल गया था, लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंचा।

Read more: जिला अस्पताल में 10 रुपये के लिए दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल 

Dead body of young man found in suspicious condition: युवक को लापता हुए तीन चार दिन बीत चुके थे, सुंदर का कोई खबर नहीं थी। इसी दौरान जंगल से लकड़ी काट कर लौट रहे लोगों ने बहापानी गांव के जंगल में एक व्यक्ति की लाश सड़ी- गली अवस्था में देखी और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया है और शव की पहचान सुंदर गोड़ के रुप में किया है। इधर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। IBC24 से सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें