कवर्धा। कबीरधाम जिले के बानो गांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के तहत तालाब खोदाई कार्य में मजदूरी करने गए 20 मजदूरों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हमले के बाद मजदूरों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद 112 कि टीम को मौके पर बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजा गया।
बताया जा रहा है कि सभी में 5 मजदूरों की हालात गंभीर है। फिलहाल सभी घायलों को लोहारा के सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। IBC24 से सूर्यप्रकाश चंद्रवंशी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें