CG Vidhan Sabha Chunav 2023: कवर्धा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है। सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। एक तरफ जहां सत्ता में काबिज कांग्रेस एक बार फिर से प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए जोर दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सत्ता पाने के लिए बेताब है। कई नेता और मंत्री भी छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच असम के सीएम हिमन्त बिश्वा शर्मा आज छत्तीसगढ़ के कवर्धा दौरे पर हैं।
CG Vidhan Sabha Chunav : इसी बीच हिमन्त बिश्वा शर्मा ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि लोरमी को दो- दो विधायक मिलने वाला है। पार्टी का मुखिया यहां से विधायक बनने जा रहा है, जो वायदा किया जाता है उसको निभाना जरूरी होता है। लेकिन छत्तीसगढ़ में सीएम बघेल ने कोई वायदा नहीं निभाया। कांग्रेस ने कहा था सरकार बनने के बाद दारू बंद कर देंगे, लेकिन वे वायदा भूल गए।कांग्रेस के लोग दारू का ठेका ले रहे हैं, माल कमा रहे हैं।