चिथड़ों में बिखरी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की लाशें, भयानक मंजर देख गांव में छाया मातम का माहौल

चिथड़ों में बिखरी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की लाशें, भयानक मंजर देख गांव में छाया मातम का माहौल 3 people died due to gas cylinder explosion

  •  
  • Publish Date - January 15, 2024 / 02:28 PM IST,
    Updated On - January 15, 2024 / 05:46 PM IST

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से 3 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक ही परिवार के पति-पत्नी और 12 वर्षीय बच्चा शामिल था। ब्लास्ट में तीनों के शरीर चिथड़े उड़ गए।

Read more: Couple Beats Man For Dog: कुत्ते को लेकर सोसायटी में छिड़ा विवाद, कपल ने जमकर की शख्स की धुनाई, देखें वीडियो 

यह पूरी घटना कवर्धा के नागाडबरा गांव की है, जहां खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर फटा और पति-पत्नी और 12 वर्षीय बच्चें का मौत हो गई। इस ब्लास्ट में तीनों के शवों के चिथड़े उड़ गए। वहीं, ये भयानक मंजर देख गांव में मातम का माहौल है। फ्लहाल कुकदूर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दुर्ग से फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टिया यह मामला गैंस सिलेंडर में आग लगने के कारण होना बताया जा रहा है। वहीं, एसपी ने बताया कि मृतक बुधराम बैगाअपने पत्नी हिरामती बैगा एवं जोनहुराम 12 वर्षीय बेटा के साथ बीती रात करीब 12 बजे वापस अपने घर लौटा था और यह हादसा आज सुबह लगभग 5 बजे के आसपास का होना बताया जा रहा है।

Read more: Vehicle Ban: राजधानी में इन गाड़ियों पर लगा प्रतिबंध, चलाने पर देना होगा इतने हजार का जुर्माना

ग्रामीणों ने सुबह मकान से आग का धुंआ निकलते देखा तो पुलिस को सूचना दिया। वहीं, कुकदूर पुलिस मौके पर पहुची, तब तीनों के लाश का चिथड़ा उड़ गया था और मकान के मलबे में दबे मिले। फिलहाल फोरेंसिक जांच और पूछताछ के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा। वहीं, इस दर्द विदारक घटना के बाद पंडरिया विधायक भावना बोहरा गांव पहुंची और पीड़ित परिवार से मिलकर उनका ढांढस बंधाया एवं 50 हजार आर्थिक सहयोग करने की घोषणा की।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp