कवर्धा पुलिस ने सांसद संतोष पांडे को किया फरार घोषित.. लोकसभा सचिवालय ने DGP से 15 दिनों में मांगा जवाब

कवर्धा पुलिस ने सांसद संतोष पांडे को किया फरार घोषित.. लोकसभा सचिवालय ने DGP से 15 दिनों में मांगा जवाब

  •  
  • Publish Date - February 10, 2022 / 11:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

दिल्ली। सांसद संतोष पांडे को फरार घोषित करने के मामले को लोकसभा सचिवालय ने संज्ञान में लिया है। 15 दिनों में डीजीपी से जवाब मांगा गया है। बीजेपी सांसदों ने इसकी शिकायत की थी। बता दें कवर्धा पुलिस ने सांसद संतोष पांडेय को फरार घोषित किया है। पुलिस ने सांसद की संपत्ति की भी जानकारी मांगी है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

क्या था मामला

सचिवालय ने छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा को पत्र भेजकर पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। इसमें कवर्धा एसपी की भूमिका से लेकर अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी मांगी है। दरअसल, कवर्धा में झंडा विवाद के बाद पुलिस ने संतोष पांडेय और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 67,084 नए केस.. 1241 ने तोड़ा दम.. संक्रमण दर में आई गिरावट

दो महीने बाद पुलिस ने दोनों को फरार घोषित कर दिया। इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से विशेषाधिकार हनन की शिकायत की थी।

पढ़ें- शिक्षक ने LIVE काट दी खुद की अंगुली.. दिखाना चाहते थे ये सच

लोकसभा सचिवालय ने डीजीपी से पूछा है कि जब सांसद के सार्वजनिक कार्यक्रम की जानकारी पुलिस के पास है, ऐसे में फरार कैसे घोषित किया गया। यही नहीं, सांसद पांडेय के खिलाफ जो धाराएं लगाई गईं, वे किस अधार पर लगाई गईं। डीजीपी से तथ्यात्मक रिपोर्ट की कापी हिंदी और अंग्रेजी में मांगी गई है।

पढ़ें- 7 हाई स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, नहीं मिला कोई विस्फोटक