सरगुजाः प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाके में भी करवा चौथ की धूम नजर आ रही है। इलाके के बाजार करवा चौथ के सामानों से गुलजार है, तो वही कोरोना के बाद इस त्योहार को लेकर महिलाआें में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
महिलाएं जहां व्रत की खरीददारी में व्यस्त है तो वहीं बाजार में भी व्रत से जुड़े अलग-अलग तरह के समान उपलब्ध है। महिलाओं का भी मानना है कि कुछ समय पहले ही इस त्योहार का चलन बढ़ा है और अब महिलाएं पूरे विधि विधान से इस त्योहार को मनाती हैं।