Raipur Crime News : कानून हमारा बाप है… मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर फैला रहा था दहशत, अब रो-रोकर माफी मांग रहा आरोपी, देखें वीडियो

Raipur Crime News : तेलीबांधा पुलिस ने मारपीट के आरोपी दिप सिंह से माफी मांगते हुए वीडियो बनाया और उसकी ही इंस्टाग्राम प्रोफाइल में अपलोड

  • Reported By: Sandeep Shukla

    ,
  •  
  • Publish Date - December 3, 2024 / 08:29 PM IST,
    Updated On - December 3, 2024 / 08:50 PM IST

रायपुर : Raipur Crime News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते सोमवार को एक अधेड़ से मारपीट का मामला सामने आया था। आरोपी ने अधेड़ के साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए लहूलुहान अधेड़ का वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद IBC 24 ने प्रमुखता से इस खबर को उठाया था। वहीं अब IBC24 की इस खबर का बड़ा असर हुआ है। पुलिस ने अधेड़ के साथ मारपीट करने वाले आरोपी दीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : Extra Ration on Ration Card: राशन कार्ड वालों की बल्ले-बल्ले.. हर कार्ड पर मिलेगा ज्यादा राशन!.. मुख्यमंत्री ले सकते हैं कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला

आरोपी का मांफी मांगते वीडियो आया सामने

Raipur Crime News : इतना ही नहीं तेलीबांधा पुलिस ने मारपीट के आरोपी दिप सिंह से माफी मांगते हुए वीडियो बनाया और उसकी ही इंस्टाग्राम प्रोफाइल में अपलोड भी करवा दिया। बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि, राजधानी पुलिस ने किसी अपराधी से माफ़ी मंगवाई है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर हथियार के साथ तस्वीरें और वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ऐसी ही कार्रवाई कर है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के जरिए दहशत फैलाने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है और उसके बाद उन्हें समझाइश दी जा रही है कि, ऐसा न करे। साथ ही पुलिस द्वारा दहशतगर्दों का माफ़ी वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp