ट्रक में जा घुसी यात्रियों से भरी बस, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक दर्जन लोग घायल

हादसे में हुए ट्रक में जा घुसी यात्रियों से भरी बस, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक दर्जन लोग घायल! Kanker road accident

  •  
  • Publish Date - December 22, 2023 / 01:10 PM IST,
    Updated On - December 22, 2023 / 04:26 PM IST

कांकेर: Kanker road accident जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इनका इलाज जारी है।

Read More: Ayodhya Trains Schedule : रामलला के दर्शन करने जा रहे भक्तों के लिए खुशखबरी, इस रूट पर चलेंगी 18 जोड़ी ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल.. 

Kanker road accident जानकारी के अनुसार, मामला चारामा घाट NH 30 पर हुई है। दरअसल, कल सड़क किनारे एक ट्रक पलट गई थी। जिसके बाद ट्रक को वहां से निकाला नहीं गया था। उसी ट्रक में यात्रियों से भरी बस टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read More: Child Santa News: बच्चों को सांता न बनाने का फैसला कितना सही? जानें बच्चों के पेरेंट्स ने इस फैसले पर क्या कहा 

बैलाडीला की ओर जा रही थी बस

आपको बता दें कि आज सुबह ही यात्रियों से भरी बस बालोद जिले से बैलाडीला की ओर जा रही थी। बस ड्राइवर की ध्यान हादसे में हुए ट्रक की ओर नहीं गया और अचानक ट्रक को देखने के बाद चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका। जिसके बाद बस ट्रक से जाकर टकरा गई।

Read More: CG Ministers Oath Ceremony: 31 साल की उम्र में छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री बनी लक्ष्मी राजवाड़े.. राजभवन में ली पद और गोपनीयता की शपथ

आपको बता दें कि बता दें कि बीती शाम मरकाटोला घाट में चल रहे मरम्मत काम के चलते रूट डायवर्ट किया गया था। रूट डायवर्ट का कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाने से तेज रफ्तार ट्रक जैसे ही मोड पर पहुंची मार्ग बंद देख चालक ने अचानक स्टेयरिंग घुमा दी जिससे ट्रक पलट गई, हादसे में चालक घायल हुआ था। ट्रक को मौके से हटाया नहीं गया था जो कि इस बड़ी दुर्घटना का कारण बना है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp