Kanker Theft News: शराब दुकान का सटर तोड़कर चोरों ने उड़ाए 11 लाख रुपए, जांच के दौरान सामने आई कई संदिग्ध बातें, ये है मामला

Kanker Theft News: शराब दुकान का सटर तोड़कर चोरों ने उड़ाए 11 लाख रुपए, जांच के दौरान सामने आई कई संदिग्ध बातें, ये है मामला

  • Reported By: Amit Choubey

    ,
  •  
  • Publish Date - December 28, 2023 / 01:10 PM IST,
    Updated On - December 28, 2023 / 01:10 PM IST

कांकेर। Kanker Theft News:  जिला मुख्यालय के शासकीय शराब दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने सटर तोड़कर करीब 11 लाख रुपए नगदी रकम चोरी कर ली है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी। घटना देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। वहीं दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग दुकान के पास नजर आ रहे हैं जिसकी जांच भी पुलिस कर रही है। जांच के दौरान कई संदिग्ध बाते भी सामने आई है, जिस लॉकर में शराब बिक्री की रकम रखी गई थी उसकी चाबी लॉकर में ही फंसी हुई थी।

Read More: BJP MLA Sujit Dutta Passes Away: भाजपा विधायक का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

वहीं रोजाना बिक्री की रकम दुकान बंद होने के बाद थाना में जमा करवानी होती है, लेकिन कल ये रकम दुकान में ही छोड़ दी गई थी। जानकारी के मुताबिक बीती रात अज्ञात लोग शासकीय शराब दुकान का सटर तोड़कर अंदर घुस गए और लॉकर में रखी रकम 10 लाख 59 हजार रुपए लगभग समेत देसी और विदेसी दोनों दुकानों के काउंटर में रखी रकम भी लेकर फरार हो गए।

Read More: New year Celebration Destination: नए साल में छत्तीसगढ़ की इन वादियों पर बनाए घूमने का प्लान, जो है प्रकृति से भरपूर

Kanker Theft News:  वहीं चोरों ने शराब दुकान के गार्ड का कमरा भी बाहर से लॉक कर दिया था। संदेह की बात ये भी है कि शराब दुकान में 3 गार्ड होने के बाद भी एक भी सुरक्षा में तैनात नही था। पुलिस फिलहाल सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp