The youth attacked with a knife when the demand for liquor was not met

Kanker News: शादी के मंडप में पूरी नहीं हुई युवकों की डिमांड, चाकू से किया हमला, फिर गांव वालों ने जो किया..

The demand of the youth was not fulfilled in the marriage hall शादी के मंडप में पूरी नहीं हुई युवकों की डिमांड, चाकू से किया हमला, फिर..

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2023 / 02:43 PM IST
,
Published Date: June 17, 2023 2:39 pm IST

The youth attacked with a knife when the demand for liquor was not met

कांकेर। जिले में सिकसोड थाना अंतर्गत कस्तूरा गांव में शादी के मंडप कार्यक्रम में शराब नहीं मिलने पर बवाल मच गया। दूसरे गांव से आए 6 युवको ने मारपीट करते एक युवक को चाकू से हमला कर दिया। हमला उस वक्त हुआ जब शादी कार्यक्रम में लोग नाच रहे थे। जैसे ही दूसरे गांव के लोगो ने चाकू से हमला किया गांव वालों ने 2 युवकों को वही पकड़ लिया और 4 युवक भाग निकले। गांव वालों ने जिन दो युवको को पकड़ा उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गांव वालो ने उन दोनों युवकों को आधा कपड़ं पहने रस्सियों से बांध कर रखा और पुलिस को सूचना दी।

Read More: सनकी आशिक की घिनौनी करतूत, प्रेमिका से पूरी नहीं हुई ये डिमांड तो बहन और पिता को भेजा अश्लील वीडियो 

डिमांड पूरी नहीं होने पर चाकू से किया हमला

सूचना मिलते ही जब पुलिस पहुंची तो दोनों युवकों को बंधे रस्सियों से खोला गया। हालांकि सिकसोड थाना प्रभारी विद्यानंद भगत ने इस वीडियो की पुष्ठि नहीं की है, लेकिन यह वीडियो वहीं का बताया जा रहा है। पूरे मामले को लेकर टीआई विद्यनाद भगत ने बताया कि सिकसोड़ थानाक्षेत्र के कस्तूरा में 14 जून की सुबह शादी कार्यक्रम में शादी नाचने के दौरान शराब नहीं मिलने पर दूसरे गांव से पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया था। मारपीट के बीच चाकू से भी हमला किया गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मारपीट कर चोट पहुंचाने, बलवा व जान से मारने के प्रयास के धाराओं के तहत जुर्म पंजीबद्ध किया था।

Read More: खपरी खार में इस हाल में मिले प्रेमी जोड़े, देखकर गांव वाले रह गए दंग 

मंडप में की थी शराब की मांग

प्रार्थी हंसराज उइके ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 14 जून के सुबह 6 बजे ग्राम कस्तूरा में शादी कार्यक्रम चल रहा था। जहां शादी नाचने कोदापाखा के 6 लड़के पहुंचे थे। प्रार्थी ने बताया कि वे सुबह करीब 6 बजे उसके मामा के लड़के को दारू पिलाने बोल रहे थे। हम शादी नाचने आये हैं दारू नहीं पिलाओगे कहते हुए अश्लील गाली-गलौच कर जान से मारने की नीयत से रंजीत के साथियों ने मारपीट की और पास में रखे चाकू से हमला किया जिसमें भावेश को कई जगह चोटें आयी। मिली शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राधे उसके पिता जागेश्वर, रंजीत, राकेश, विजेन्द्र नरेटी, विमल निषाद सभी निवासी कोदापाखा और सोमदेव जैन गांव का रहने वसुखई थाना दुर्गूकोंदल का रहने वाला को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड में जेल भेजा गया है।

Read More: Vegetable prices increased: चिलचिलाती गर्मी ने बिगाड़ा रसोई का स्वाद, आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, यहां देखें ताजा रेट लिस्ट 

गांव वालों ने दो लोगों को रस्सियों से जकड़ा

घटना के बाद से एक वीडियो सामने आया है जिसमे दो युवकों को गांव वाले रस्सियों से हाथ -पैर को बांध कर रखे है. आधे कपड़े भी नही पहने हुए है. गांव वाले बोलते दिख रहे है कि यह मर्डर करने आए हो तुम लोग. वही एक दूसरे वीडियो में पुलिस के जवान दिख रहे है जो बंधे दोनो युवको का रस्सी खोल रहे है और हथकड़ी पहना रहे है. 0 Byte 01 खोमन सिन्हा asp अंतागढ़ वर्दी में कस्तूरा गांव के बाहर से आए लडको ने विवाद किया गांव वाले पर एक को चाकू से हमला किया ,गांव वालो की मदद से 6 लोगो को गिरिफ्तार कर लिया। IBC24 से अमित चौबे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers