भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ तक सड़क निर्माण हेतु खोदे जा रहे गड्ढों ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। आज सुबह कच्चे से अन्तागढ़ मुख्य मार्ग के टेकातोड़ा के समीप एक ट्रक फंसने से 3 घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इस कारण यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर खोदे गए गड्ढे पर गाड़ियां फंस रही है। मुख्य सड़क की खुदाई होने से सड़क बेहद ही सकरी हो रही है, जिससे वाहनों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है।
टेकातोड़ा के समीप सुबह एक ट्रक गड्ढे में घंटों तक फंसा रहा, जिससे यात्रियों को एवं आम लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रक लगभग 3 घँटे तक फंसा रहा जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान राहगीरों को बेहद परेशान होना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा इस तरह खोदे गए गड्ढे जानलेवा साबित हो सकता हैं । कच्चे से अंतागढ़ तक सड़क निर्माण लिए खोदे जा रहे गड्ढे पर वाहनों के फंस जाने से लोग परेशान हो रहे है। IBC24 से अखिलेश शुक्ला की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें