The girl absconded with lakhs of rupees on the promise of marriage: कांकेर। जिले के चारामा के रहने वाले युवक को शादी का झांसा देकर 24लाख की ठगी करने वाली आरोपी युवती को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। युवती के पास से पुलिस ने 9लाख रुपए नगद और 5 लाख के जेवरात बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने पूरे मामले का खुलासा किया है। युवती इतनी शातिर थी कि युवक को शादी का झांसा देकर रकम ठगने के बाद दूसरे प्रेमी से शादी कर उसके साथ रह रही थी।
धमतरी जिले की रहने वाली युवती लेखा देवांगन ने चारामा निवासी ऋतिक देवांगन से फेसबुक के जरिए दोस्ती की थी और उसे प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा दिया था। इस बीच युवती अलग-अलग बहाना बनाकर युवक से पैसे लेती रही। कुछ दिन पहले युवक से शादी करने का वादा कर शादी के बाद रहने के लिए जमीन लेकर घर बनाने की बात कहकर 14 लाख रुपए ले लिए, जिसके बाद से युवती का नम्बर बंद आ रहा था। युवक ने लड़की के घर जाकर भी पता किया तो युवती के घर से भी गहने लेकर भागने की जानकारी उसे मिली थी, जिसके बाद उसने चारामा थाना में अपराध दर्ज करवाया था।
पुलिस ने जांच के दौरान साइबर की मदद से युवती को लोकेशन ट्रेस कर उसे बिलासपुर से गिरफ्तार किया है, जहां वो अपने दूसरे प्रेमी के साथ शादी कर उसके घर में रह रही थी। चारामा के रितिक देवागन ने शिकायत की थी फेसबुक में मध्यम से दोस्ती की और शादी के नाम पर अलग अलग समय में 23 लाख की ठगी की,युवती गायब होने के बाद पुलिस ने घर में पता किया था वो वहा से भी गायब थी। फोन ट्रेकिंग के द्वारा पता किया तो महिला बिलासपुर में अपने प्रेमी के साथ मिली,उसके पास से 9 लाख नगद और जेवरात बरामद किए है। IBC24 से अमित चौबे की रिपोर्ट