कांकेर: मंगलवार यानि कल दोपहर डीआरजी और एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। (Tekmeta Police-Naxali Encounter) जवानों ने कांकेर-नारायपुर सीमा में अबूझमाड़ इलाके के टेकमेटा में नक्सलियों की घेराबंदी कर 10 नक्सलियों को ढेर का दिया। लेकिन इसी बीच एक और खबर सामने आई हैं।
जानकारी के मुताबिक़ जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान एक जंगली भालू ने एसटीएफ के एक जवान पर एकाएक हमला कर दिया। इस हमले में जवान गंभीर तौर पर घायल हुआ हैं। बताया जा रहा हैं कि जवान को गंभीर हालत में एयरलिफ्ट करते हुए हेलीकॉप्टर से राजधानी रायपुर लाया गया हैं। यहाँ जिला अस्पताल में जवान को भर्ती कराया गया हैं।
गौरतलब हैं कि अबूझमाड़ के तेलमेटा में कल मंगलवार को डीआरजी और एसटीएफ के जवानों की नक्सलियों से भीषण मुठभेड़ हुई थी। दोनों तरफ से घंटो तक गोलीबारी हुई। मुठभेड़ थमने के बाद जवानों ने मौके से 10 नक्सलियों के शव बरामद किये। (Tekmeta Police-Naxali Encounter) घटनास्थल से शवों के अलावा एके 47 समेत बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुए हैं। इस मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं जबकि एक जवान भालू के हमले से गंभीर तौर अपर घायल हुआ हैं, जिसका इलाज जारी हैं।