कांकेर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र टेकमेटा में डीआरजी और एसटीएफ के जवानो को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। सुरक्षाबलों ने यहाँ मुठभेड़ में करीब 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया। उनके पास से एके-47 समेत बड़ी संख्या में हथियार बरामद किये गए हैं।
आज सुबह यह मुठभेड़ शुरू हुई थी। (Tekmeta Kanker Latest Naxalites Encounter) शुरुआत में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली थी लेकिन आखिर में जानकारी सामने आई कि सात नक्सलियों जवानों ने ढेर कर दिया हैं। इनमे दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। इस पूरे मुठभेड़ की पुष्टि खुद आईजी सुंदरराज पी ने की हैं। राहत भरी खबर यह भी हैं कि इस एनकाउंटर में पुलिस को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा हैं।
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़… मुठभेड़ में 7 नक्सली की मौत || LIVE #Chhattisgarh | #CGNews | #Naxalites
https://t.co/ieLjgxl2FR— IBC24 News (@IBC24News) April 30, 2024