Teacher arrested for molesting class 8th girl during educational tour: पखांजुर। कहा जाता है कि स्कूल शिक्षा का कारखाना होता है। ऐसे में स्वाभाविक सी बात है कि इस कारखाने में शिक्षक कारीगर की भूमिका निभाते है। जो स्कूली बच्चों को शिक्षा देकर उनके भविष्य को सुनहरा बनाते है, लेकिन जब स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक की नीयत डोल जाए और बच्चों को हैवानियत का शिकार बना ले, तो यह सीधे तौर पर शिक्षा जगत के लिए शर्मसार वाली बात है।
शैक्षणिक भ्रमण के दौरान की थी छेड़छाड़
ऐसा ही मामला बांदे थाना अंतर्गत शांतिपुर से आया है, जहां प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक राम मनोरथ राय पर स्कूली बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। शिक्षक उसी स्कूल में पढ़ाता है, जहां उक्त मासूम बच्ची कक्षा आठवी में पढ़ाई करती है। दरअसल, 31 जनवरी को राष्ट्रीय अविष्कार मिशन योजना के तहत उक्त संकुल से कुल चार बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के लिए बच्चो को रायपुर ले जाया गया था। जिसके बाद देर रात तक वापसी हुई थी। इसी बीच सिक्षक ने शराब नशे में बच्ची से छेड़छाड़ की वारजात को अंजाम दिया था।
आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
बच्ची ने पूरे घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों उक्त शिक्षक के घर पहुंचे और पूछताछ की तो शिक्षक ने अपनी गलती मानते हुए स्वीकार किया कि शराब के नशे में उसने बच्ची के साथ हरकत को अंजाम दिया था। घटना सुनकर परिजनों के कान खड़े हो गए और मौजूद ग्रामीणों ने शिक्षक को बंधक बनाया और पुलिस थाना पहुंचकर लिखित शिकायत कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। सवाल यह भी उठता है कि जब स्कूली बच्चो में बच्चियां भी शामिल थी तो भ्रमण के दौरन किसी महिला शिक्षिका को क्यों ले जाया गया। महिला शिक्षिका साथ जाती, तो शायद इस तरीके का कृत्य करने की हिम्मत आरोपी शिक्षक नही करता।