Rescue of 15 hostage laborers from Tamil Nadu: कांकेर। जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने तमिलनाडु से बंधक बनाए 15 मजदूरों को छुड़ाकर वापस लाने में सफलता हासिल की है। जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के 15 मजदूर तमिलनाडु की एक मच्छरदानी बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने गए थे। इन 15 मजदूरों में 6 नाबालिग भी शामिल है।
फैक्ट्री का मालिक इन मजदूरों को 5 से 6 माह से वेतन भी नही दे रहा था। परेशान मजदूरों ने जैसे-तैसे कांकेर के जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव से संपर्क किया और वापस लाने की अपील की, तत्काल जिला पंचायत अध्यक्ष ने कलेक्टर, एस पी से संपर्क किया और एक संयुक्त टीम गठित कर मजदूरों का रेस्क्यू कर सुरक्षित कांकेर लाया गया और उनकी मजदूरी का 3लाख 50 हजार की राशि को भी वापस दिलाया गया।
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि इन मजदूरों का तत्काल पंजीयन कराया जा रहा है। ताकि ये शासन की योजनाओं का लाभ ले और जिले में ही रहकर रोजगार प्राप्त करे 0 बाइट 01 सुमित अग्रवाल सीईओ जिला पंचायत व्हाइट शर्ट कुछ दिन पहले सूचना मिली थी तमिलनाडु के कन्नूर जिले में 15 मजदूर परेशानी में और वापस आना छाते है। सयुक्त टीम गठित कर उनको वापस लाया गया और मजदूरी के बकाया पैसे भी दिलाए गए।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें