Police Naxalite Encounter: इधर चुनावी ऐलान उधर नक्सलियों से मुठभेड़.. एक वर्दीधारी माओवादी ढेर, शव भी बरामद, SP ने की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - March 17, 2024 / 08:51 AM IST,
    Updated On - March 17, 2024 / 08:51 AM IST

कांकेर: लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ (Police Naxalite Encounter) की खबर निकल कर सामने आई है। काकनार के जंगल में हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है। जवानों ने मौके से मारे गए माओवादी का शव सहित हथियार व अन्य सामग्रियां बरामद की है।

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा निर्णय, छत्तीसगढ़ के तीन दिग्गज नेताओं का निलंबन किया रद्द

दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस सतर्क है। लगातार इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे है। इसी कड़ी में थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र में कैम्प चिलपरस से डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान पर रवाना हुई थी। इसी दौरान शनिवार को लगभग 11:30 बजे ग्राम ककनार के जंगल में पुलिस पार्टी और निक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से लंबी चली इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी माओवादी को जवानों ने मार गिराया. इलाके की सर्चिंग करने पर मारे गए नक्सली की बॉडी, एक स्टेन गन, एक्सक्लूसिव और अन्य सामग्री बरामद हुई है। (Police Naxalite Encounter) अब भी आस पास क्षेत्र में पुलिस बल, बीएसएफ, डीआरजी द्वारा सर्च की करवाई जारी है. इस मामले में पुलिस की ऱओ से मुठभेड़ से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा करने की संभावना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp