Naxali Prabhakar Arrested: कांकेर। छत्तीसगढ़ के कुख्यात नक्सली प्रभाकर की गिरफ्तारी की पुष्टि हो गई है। कांकेर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि प्रभाकर उर्फ बालमुरी नारायण राव SZCM रैंक का नक्सली है, जिसपर 25 लाख का इनाम था।
बता दें कि, प्रभाकर 40 साल से नक्सल संगठन में सक्रिय था, जिसकी तलाश केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि 4 राज्यों की पुलिस को भी थी। नक्सली प्रभाकर CCM सचिव गणपति का चचेरा भाई बताया जा रहा है। इधर, बीजापुर में नक्सल संगठन के सबसे बड़े शहीद स्मारक को ध्वस्त कर दिया गया है।
बीजापुर जिले के कोमटपल्ली गांव में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा स्मारक बनाया था। बताया जा रहा है कि, नक्सलियों ने करीब 100 फीट ऊंचा स्मारक बनाया था, जिसे ज़िला पुलिस बल, कोबरा बटालियन, CRPF ने संयुक्त रूप से ध्वस्त किया है।