800 sacks of Tendupatta sacks burnt to ashes due to fire: भानुप्रतापपुर। नगर में स्थित तेंदूपत्ता के गोदाम में आज तेंदूपत्ता के लगभग 800 बोरों में आग लग गई, तेंदूपत्ता से भरे बोरे गोदाम के बाहर रखे हुए थे। किन कारणों से आग लगी है यह पता नहीं चल सका आनन-फानन में नगर पंचायत भानुप्रतापपुर से भेजी गई फायर ब्रिगेड एवं पानी के टैंकरों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
Read More: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, दोस्त के साथ मिलकर प्रेमी ने की थी प्रेमिका की हत्या, हैरान कर देगी वजह
800 sacks of Tendupatta sacks burnt to ashes due to fire: वन विभाग के द्वारा तेंदूपत्ता के आग से बचाने हेतु रखे अग्निशमन यंत्र एवं पानी की व्यवस्था ने आज यहां सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। वन विभाग आग पर काबू पाने के लिए किसी भी रूप में सक्षम नहीं था। वहीं अग्निशमन यंत्र का डेट निकल चुका है, जबकि वन विभाग के इन गोदामों में करोड़ों रुपए का पत्ता रखा जाता है और छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश भर के कई तेंदूपत्ता ठेकेदारों की अमानत वन विभाग के भरोसे इन गोदामों में रखी जाती है। आगजनी के कारण काफी अफरातफरी का माहौल रहा कुल मिलाकर वन विभाग की नाकामी सामने आई।