Reported By: Amit Choubey
,कांकेर : kanker police bribe जिले की पुलिस पर रिश्वत का आरोप लगा है। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि रिटायर्ड टीआई ने लगाया है। रिटायर्ड टीआई ने बताया कि पूरा मामला पैसों को लेकर है। रिटायर्ड टीआई ने शराब के ठेके के लिए रायपुर के किसी व्यक्ति को 56 लाख रुपये की राशि दी थी। ठेका तो नहीं मिला लेकिन उक्त व्यक्ति पैसा वापस नहीं कर रहा है। इस मामले को लेकर रिटायर्ड टीआई और बेटे ने थाना में शिकायत की। मामले में बयान लेने बुलाने के बाद रिटायर्ड टीआई के बेटे से 2 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई। टीआई ने इस मामले की जानकारी फोन से कांकेर विधायक को भी दी।
Read More: CG Hamar clinic : हमर क्लीनिक में साबित हो रहे शो-पीस, डॉक्टर न होने से लटका ताला, कैसे होगा इलाज?
kanker police bribe रिश्वत मांगे जाने से नाराज रिटायर्ड टीआई ने मीडिया के सामने पुलिस पर आरोप लगाते हुए रिश्वत मांगे जाने की बात कही है। जबकि उक्त टीआई रिटायरमेंट के पूर्व उसी थाना कोतवाली थाना में कोतवाली प्रभारी के पद पर पदस्थ रह चुका है। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला का कहना है कि उन्हें जनाकारी मिली है पूर्व रिटायर्ड टीआई ने मीडिया के सामने थाना में रिश्वत की मांग की गई है। मामला लेनदेन का है इसलिए एफआईआर नहीं की गई है। इस संबंध में फाइल मंगवाई गई है। जांच के उपरांत कार्यवाही की जाएगी।