IPS Sundarraj P Press Conference Live | 29 Naxalites Killed In Kanker | Naxal Leader Shankar Rao and Lalita Killed

IPS Sundarraj P News: तीन महीने के भीतर 71 नक्सली ढेर.. बस्तर पुलिस की माओवादियों को चेतावनी ‘जारी रहेगा एनकाउंटर’..

Edited By :  
Modified Date: April 17, 2024 / 12:20 PM IST
,
Published Date: April 17, 2024 12:20 pm IST

कांकेर: जिलें में सामने आये नक्सली-सुरक्षाबलों के मुठभेड़ के बाद बस्तर की कांकेर पुलिस ने प्रेसवार्ता किया और मीडिया को पूरे अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस पीसी की अगुवाई बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने की। (IPS Sundarraj P Press Conference Live) उनके साथ कांकेर एसपी समेत बीएसएफ के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।

Ramnavami Julus 2024: इस राज्य में आज हिन्दू संगठन निकालेंगे 5000 से ज्यादा धार्मिक जुलूस.. अलर्ट मोड में पुलिस और प्रशासन

29 Naxalites Killed In Kanker

सुंदरराज पी. ने बताया कि इस साल उन्हें नक्सल मोर्चे पर कई बड़ी सफलता हाथ लगी हैं जिसमे सबसे बड़ी सफलता कल यानि मंगलवार को मिली हैं। कांकेर के छोटा बैठिया के माड़ इलाके में उन्होंने 29 नक्सलियों को मार गिराने में कामयाबी पाई हैं। इस मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली शंकर राव और दस लाख रूपये की इनामी महिला नक्सली ललिता भी मारी गई हैं। इस एनकाउंटर में पुलिस को कोई क्षति नहीं हुई यह उनकी बड़ी उपलब्धि हैं।

Today Rashifal: रामनवमी के बाद पलटने जा रही हैं इन 3 राशियों की किस्मत.. इन जातकों का विवाह योग, इन्हे प्राप्त होगी संतान

Naxal Leader Shankar Rao and Lalita Killed

सुंदरराज पी ने दावा किया कि बीते तीन महीनों के भीतर उन्होंने 71 नक्सलियों को मार गिराया हैं, इनमें जयादातर वर्दीधारी नक्सली शामिल रहे हैं। (IPS Sundarraj P Press Conference Live) पुलिस ने तीस से ज्यादा अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किये है। इनमें एलएमजी, एके 47, इंसास और कई दूसरे हथियार भी शामिल हैं। फिलहाल सभी नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं, प्रक्रिया चल रही हैं।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp