kanker child beat up video बिलासपुर। कांकेर में बच्ची से मारपीट के मामले में हाइकोर्ट के जस्टिस गौतम भादुड़ी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने प्रदेश के सभी बाल गृह और आश्रमों का निरीक्षण और जांच के निर्देश दिए हैं। इसके लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव को निर्देश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि जिलों के जज, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सभी बाल गृह और आश्रमों का निरीक्षण और जांच करेंगे और कार्रवाई कर विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव को रिपोर्ट सौंपेंगे। बता दें कि जस्टिस गौतम भादुड़ी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष भी हैं।
kanker child beat up video बता दें कि कांकेर के शिवनगर स्थित दत्तक ग्रहण केंद्र में बच्ची को बेदम पीटने वाली महिला सीमा द्विवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। संस्था की समन्वयक सीमा द्विवेदी का एक मासूम बच्ची से मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस खबर के मीडिया में आने के बाद महिला पर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी कांकेर चंद्रशेखर मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है चंद्रशेखर मिश्रा पर शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा है। वहीं कांकेर कलेक्टर ने दत्तक एजेंसी को निलंबित किया दिया है और आरोपी समन्वयक सीमा द्विवेदी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।